Wednesday , February 19 2025
मुख्यमंत्री निर्देश, नए कानूनों का प्रचार, पुलिस प्रशिक्षण प्रक्रिया, फॉरेंसिक विशेषज्ञ भर्ती, महाकुम्भ प्रदर्शनी, वीडियो जागरूकता, सोशल मीडिया प्रचार, Yogi Adityanath Instructions, New Law Awareness, UP Police Equipment, Police Training Process, Forensic Units in UP, VC Units in Jails, Kumbh 2025 Law Awareness,
अधिकारियों संग बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी: सीएम योगी की अफसरों संग बैठक,जानें क्या दिए निर्देश?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई 2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य के सभी पुलिसकर्मियों का मार्च 2025 तक प्रशिक्षण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस दौरान पुलिसकर्मियों को सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इन उपकरणों की क्रय प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

सीएम ने बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया कि प्रदेश में सभी आईपीएस, पीपीएस, थानाध्यक्षों और टेक्निकल स्टाफ को नए कानूनों के संबंध में पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ-2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए वहां नए कानूनों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रदर्शनी लगाने और छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने की बात भी की और सभी जिलों में एक-एक फॉरेंसिक मोबाइल वैन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कारागारों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिट की स्थापना की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा। सीएम ने थानों में विवेचकों और अभियोजन अधिकारियों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा प्रदान करने की बात कही।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com