“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिसकर्मियों का मार्च 2025 तक प्रशिक्षण पूरा कराने और उपकरणों की क्रय प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं। महाकुम्भ में नए कानूनों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रदर्शनी और वीडियो का भी आयोजन होगा।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई 2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य के सभी पुलिसकर्मियों का मार्च 2025 तक प्रशिक्षण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस दौरान पुलिसकर्मियों को सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इन उपकरणों की क्रय प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
सीएम ने बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया कि प्रदेश में सभी आईपीएस, पीपीएस, थानाध्यक्षों और टेक्निकल स्टाफ को नए कानूनों के संबंध में पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ-2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए वहां नए कानूनों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रदर्शनी लगाने और छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें :वाराणसी: यौन शोषण मामला, वायुसेना में तैनात अग्निवीर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने की बात भी की और सभी जिलों में एक-एक फॉरेंसिक मोबाइल वैन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कारागारों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिट की स्थापना की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा। सीएम ने थानों में विवेचकों और अभियोजन अधिकारियों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा प्रदान करने की बात कही।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal