Sunday , November 24 2024
थैंक यू मोदी, थैंक यू योगी' के नारों से गूंजा यूपी डायस्पोरा

दुबई में ‘थैंक यू मोदी, थैंक यू योगी’ के नारों से गूंजा यूपी डायस्पोरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने दुबई में प्रवासी निवेशकों के बीच यूपी में निवेश को लेकर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। दुबई के इंडिया क्लब में आयोजित ‘यूपी डायस्पोरा इन्वेस्टर मीट’ में सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल की सराहना की गई, जहां प्रवासी निवेशकों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने में रुचि दिखाई।

मुख्य आकर्षण:

  • निवेश के क्षेत्र:
  • इरफ़ान इजहार ने अलीगढ़ में रिजॉर्ट और युसूफ खान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स में निवेश की इच्छा व्यक्त की।
  • राजेश अग्रवाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन अस्पताल हेतु दान करने की घोषणा की।
  • मदीना ग्रुप ने यूपी से फल-सब्जियों के लिए सेंटर खोलने में रुचि दिखाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम:

कार्यक्रम के अंतर्गत, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने योगी सरकार की नीतियों का प्रचार किया। हजारों प्रवासी उत्तर प्रदेश की विकास गाथा सुनकर उत्साहित हुए और आयोजन स्थल ‘थैंक यू मोदी, थैंक यू योगी’ के नारों से गूंज उठा।

यूपी भ्रमण का निमंत्रण:

कार्यक्रम में यूपी डायस्पोरा को काशी, मथुरा, अयोध्या, लखनऊ, और प्रयागराज का भ्रमण करने का निमंत्रण दिया गया। यह यात्रा उन्हें उत्तर प्रदेश को एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में प्रमोट करने में मदद करेगी।

संगीत और नृत्य:

लोक गायक दीपक त्रिपाठी और नृत्यांगना कंचन अवस्थी के प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। मथुरा के कलाकारों ने भव्य रामलीला का आयोजन किया, जो दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: बहराइच घटना पर क्या बोले अखिलेश? जानें…

उद्यमिता पर प्रकाश:

दुबई में सफल भारतीय प्रवासियों पर एक किताब संग्रह निकालने की घोषणा की गई, जिससे युवा उद्यमी उनके संघर्षों और अनुभवों से सीख सकें।

कार्यक्रम में यूपी कनेक्ट के चेयरमैन डॉ. राजेश अग्रवाल, वाईस चेयरमैन चंद्रशेखर भाटिया, और यूएई के पूर्व मंत्री मोहम्मद सईद किंदी ने भारत की प्रशंसा की।

दुबई में आयोजित इस कार्यक्रम ने उत्तर प्रदेश के विकास और निवेश की संभावनाओं को उजागर किया, जिससे प्रवासी निवेशकों में यूपी के प्रति आकर्षण बढ़ा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com