Sunday , November 24 2024
हरदोई में डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक

हरदोई: अफसरों पर एफ आई आर का आदेश…… जाने पूरा मामला

हरदोई: सोमवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति और रिपोर्टिंग के मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई।

Read It Also :- बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार…जाने पूरा मामला

  1. जिंदा को मुर्दा दर्शाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई:
  • हाल ही में सामने आई जिंदा व्यक्तियों को दस्तावेजों में मृतक दर्शाने की घटनाओं को देखते हुए, डीएम ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
  1. बेसिक शिक्षा विभाग:
  • बेसिक शिक्षा को निपुण मूल्यांकन में खराब श्रेणी में आने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
  1. परिवहन विभाग:
  • परिवहन विभाग के निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
  1. पॉर्टल पर फीडिंग:
  • सभी विभागों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि योजनाओं की प्रगति समय पर पोर्टल पर फीड की जाए।
  1. अतिक्रमण हटवाने के निर्देश:
  • मंडी सचिव को फल मंडी से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए गए।
  1. जन सुनवाई:
  • जन सुनवाई की प्रगति को बेहतर करने की बात कही गई, साथ ही खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देने का निर्देश दिया गया।
  1. उद्योग विभाग:
  • उद्योग विभाग की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में खराब श्रेणी पर कठोर चेतावनी दी गई।
  1. आईजीआरएस में रिपोर्टिंग:
  • आईजीआरएस में सी, डी और ई श्रेणी में आने वाले विभागों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति को सुधारना और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना है। अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना होगा और प्रदर्शन में सुधार लाना होगा।

उपस्थिति: इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com