“उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का दैनिक भत्ता 26% बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। इस फैसले से प्रदेश के 35 हजार जवानों को फायदा होगा। जानें विस्तार से।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल के अवसर पर पीआरडी जवानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इन जवानों के दैनिक भत्ते में करीब 26% की वृद्धि की है, जिसके तहत अब इनको 500 रुपये का भत्ता मिलेगा। पहले इन जवानों को 395 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जाता था। इस निर्णय से प्रदेश में कार्यरत 35 हजार पीआरडी जवानों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए पीआरडी जवानों का आभार व्यक्त किया और साथ ही उन्हें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। सीएम योगी ने जवानों से अपील की है कि वे युवा मंगल दलों के माध्यम से नशे के कारोबार को समाप्त करने, स्वच्छता अभियान में सहयोग देने, खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने और टीबी रोगियों को चिन्हित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: वलीमे के दौरान जमकर हंगामा, दूसरे निकाह का आरोप
सरकार का यह कदम पीआरडी जवानों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ समाज में उनकी भूमिका को भी प्रोत्साहित करने वाला है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal