बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रेम कहानी ने थाने में नया मोड़ ले लिया, जब सिपाही प्रेमी को आखिरकार प्रेमिका संग शादी करनी पड़ी। मामला थाना रेहड़ क्षेत्र के एक गांव का है, जहां प्रेमी सिपाही शादी से इनकार कर रहा था।
परेशान प्रेमिका ने धामपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के बीच सुलह कराते हुए शादी करवाई।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। प्रेमिका का आरोप था कि सिपाही शादी से मुकर रहा है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को समझाया और आखिरकार मंदिर में खड़े होकर प्रेमी ने प्रेमिका के गले में माला पहनाई।
पुलिस की इस पहल से जहां प्रेमिका के चेहरे पर खुशी लौटी, वहीं इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।