लखनऊ। यूपी टीईटी की एग्जाम डेट जारी हो चुकी है। आगामी 19 दिसंबर को दो पालियों में एग्जाम होगा। उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
क्या है शेड्यूल
19 दिसंबर को आयोजित होने वाला उच्च प्राथमिक स्तर वालों का एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12.30 पर खत्म होगा, जबकि प्राथमिक स्तर वालों का एग्जाम 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि सभी अधिकारीयों को एग्जाम सम्बंधित तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगी। गौरतलब है कि पिछले सत्र में प्रदेश में 9.42 लाख ने परीक्षा दी थी, जबकि इस बार 7.62 लाख परीक्षा देंगे। वहीं, प्रदेश भर से 6179 फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं।