Tuesday , February 25 2025
बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी

यूपी: ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, सपा का चरित्र जनता ने नकारा’ : बीजेपी अध्यक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उनके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि “काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती”, और यह बात सपा की वर्तमान स्थिति पर पूरी तरह फिट बैठती है। चौधरी का कहना था कि यूपी की जनता ने सपा और अखिलेश यादव की बांटने वाली राजनीति को सिरे से नकार दिया है, और सपा अब अपनी हार के लिए ईवीएम पर सवाल उठाने की कोशिश कर रही है।

बीजेपी को मिली सफलता:

भूपेंद्र चौधरी ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी को कुंदरकी में सपा से अधिक पोस्टल बैलेट वोट मिले हैं। इसके अलावा, कटेहरी सीट पर बीजेपी ने 3 दशकों बाद जीत हासिल की, जबकि करहल में सपा के वोट प्रतिशत में गिरावट आई। इन परिणामों से स्पष्ट है कि जनता का रुझान अब भाजपा की ओर है और सपा का प्रभाव लगातार घट रहा है।

अखिलेश के चुनावी अभियान पर सवाल:

चौधरी ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव की चुनावी रणनीति पर सवाल उठाते हुए पूछा, “अखिलेश यादव कहां कहां से एफिडेविट मंगवाएंगे?” उनका इशारा सपा के नेताओं की चुनावी धांधली की कोशिशों की ओर था, जिन्हें जनता ने ठुकरा दिया है।

सपा की राजनीतिक स्थिति:

चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब जनता सपा को नकार देती है, तो पार्टी की तरफ से हमेशा ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन यह सिर्फ हार के बहाने होते हैं। उन्होंने यूपी की जनता की समझदारी और बीजेपी की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया, जिनकी वजह से भाजपा को हर स्तर पर जीत मिल रही है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com