Thursday , February 20 2025
पैसेंजर ट्रेन का इंजन फैल,यात्री हुए परेशान

गाजीपुर: डीटी पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल, यात्रियों को भारी परेशानी, जानें क्या हुआ?

गाजीपुर। दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का इंजन रविवार को डीडीयू स्टेशन पर फेल हो गया, जिसके कारण ट्रेन लगभग चार घंटे लेट हो गई। यह घटना यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी, क्योंकि सही समय पर ट्रेन न आने से वे काफी परेशान हुए। ट्रेन के लेट होने के कारण ताड़ीघाट स्टेशन पर अन्य ट्रेनों की समय सारणी पर भी असर पड़ा।

लेट ट्रेनों से परेशान यात्री

इस ट्रेन के चार घंटे देर से ताड़ीघाट स्टेशन पहुंचने के कारण अन्य ट्रेनों की भी समय में देरी हुई। जौनपुर से गाजीपुर सिटी और दिलदारनगर जंक्शन जाने वाली मेमू ट्रेन ताड़ीघाट स्टेशन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को ट्रेन की सही लोकेशन भी ऑनलाइन ट्रेस नहीं हो रही थी, जिससे वे और भी असमंजस में थे। स्टेशन पर पूछताछ काउंटर पर भी कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा रही थी।

इंजन की फेलियर के कारण चार घंटे की देरी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, डीडीयू से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 6.15 बजे था और यह ट्रेन दिलदारनगर 8.15 बजे तथा ताड़ीघाट 9.05 बजे पहुंचने वाली थी। हालांकि, ट्रेन का इंजन अचानक फेल हो गया, जिससे मरम्मत के बाद ट्रेन को चार घंटे की देरी से ताड़ीघाट स्टेशन पर पहुंचना पड़ा। स्टेशन प्रबंधक जीपी सिंह ने बताया कि इंजन की मरम्मत के बाद ट्रेन निर्धारित समय से काफी देर से ताड़ीघाट पहुंची।

रोज़ाना के देरी वाले मुद्दे

यह पैसेंजर ट्रेन इस ब्रांच लाइन पर तीन बार अप-डाउन करती है, और यात्रियों को अकसर इस ट्रेन के लेट होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की ओर से बार-बार शिकायतें मिलने के बाद भी रेलवे द्वारा सुधार के प्रयासों में कोई खास बदलाव नहीं आया है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com