“मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश ने 20 करोड़ का रिकॉर्ड पार किया, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में बस्ती जिला बना मानव दिवस सृजन में अग्रणी।“
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले जरूरतमंदों को रोजगार देने में राज्य ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में, ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत 2024-25 वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ से अधिक मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं।
मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश सबसे आगे – बीते वर्षों में मानव दिवस सृजन के मामले में उत्तर प्रदेश ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत 34.54 करोड़ मानव दिवस का रिकॉर्ड सृजन किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य को तीन बार बढ़ाने के बाद भी पूरा किया गया। यह प्रदर्शित करता है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
बस्ती जिला मानव दिवस सृजन में शीर्ष पर – बस्ती जिला ने मानव दिवस सृजन के मामले में प्रदेश के अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया है। यहां चालू वित्तीय वर्ष में 1,95,714 श्रमिक परिवारों को 100% रोजगार मुहैया कराते हुए 79,40,929 मानव दिवस सृजित किए गए हैं। आजमगढ़ और जौनपुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
READ IT ALSO : सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में महाअघाड़ी को ‘महाअनाड़ी’ बताया, कांग्रेस पर तीखा हमला
60 लाख से अधिक परिवारों को मिला रोजगार – उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना के अंतर्गत 60.17 लाख परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका सुदृढ़ हुई है। इसमें पेयजल, आवास, महिला सशक्तिकरण, सिंचाई, सड़क और पौधरोपण जैसी कई परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
ग्रामीण विकास आयुक्त के निर्देश – आयुक्त ग्राम्य विकास श्री जी०एस० प्रियदर्शी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। उनके अनुसार, मनरेगा के अंतर्गत रोजगार योजनाओं का कार्यान्वयन बेहतर और योजनाबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत उत्तर प्रदेश ने ग्रामीण रोजगार सृजन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में, इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 20 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए हैं, जिससे यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करने में एक मजबूत स्तंभ के रूप में उभरी है।
बस्ती जिले ने मानव दिवस सृजन में अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए 79,40,929 मानव दिवस का सृजन किया है, जिससे वह प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। आजमगढ़ और जौनपुर भी मानव दिवस सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिलों में शामिल हैं। ग्रामीण विकास आयुक्त श्री जी०एस० प्रियदर्शी के अनुसार, योजना का कार्यान्वयन योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है, और इस दिशा में सभी अधिकारियों को मानव दिवस सृजन पर अधिक फोकस करने का निर्देश दिया गया है।
मनरेगा योजना से जुड़े आंकड़ों में यह साफ़ नजर आता है कि उत्तर प्रदेश न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन में अग्रणी बना हुआ है, बल्कि यह लोगों की आजीविका को भी सुदृढ़ कर रहा है।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल