Wednesday , February 19 2025
सीएम योगी, संभल कानून व्यवस्था, दंगाई कार्रवाई, सार्वजनिक संपत्ति सुरक्षा, योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक, कानून का सख्त आदेश, यूपी कानून-व्यवस्था, CM Yogi, Sambhal law and order, action on rioters, public property protection, Yogi Adityanath review meeting, strict law orders, UP law and order, ________________________________________ संभल में दंगाई, सार्वजनिक संपत्ति कानून, मुख्यमंत्री योगी निर्देश, यूपी प्रशासन कार्रवाई, Sambhal rioters, public property law, CM Yogi instructions, UP administration action,
सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में महाअघाड़ी को ‘महाअनाड़ी’ बताया, कांग्रेस पर तीखा हमला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र के अमरावती, वाशिम, और अकोला जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाअघाड़ी को “महाअनाड़ी” गठबंधन बताया और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया। योगी ने कहा कि महाअघाड़ी की सरकार सत्ता को भ्रष्टाचार, लूट-खसोट और आतंकवाद के प्रचार का जरिया बनाती है, जबकि महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना, और एनसीपी का गठबंधन देश और धर्म के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखता है।

योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में त्रेतायुग की चर्चा करते हुए कहा कि जब बजरंग बली थे, तब इस्लाम नाम की कोई वस्तु नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग राम और बजरंग बली का विरोध करते हैं, उन्हें अपनी पसंद के स्थानों पर जाना चाहिए। उन्होंने महाविकास अघाड़ी के नेताओं से सवाल किया कि जब रामनवमी की शोभायात्रा निकालने और हनुमान चालीसा पढ़ने पर रोक लगाई जाती है, तो उन्हें इसका विरोध क्यों किया जाता है।

सीएम योगी ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भारत की सुरक्षा से ज्यादा पाकिस्तान और फिलीस्तीन के संबंधों की चिंता रहती है। उन्होंने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण से वंचित करने की साजिश करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने शिवाजी महाराज की स्मृति में औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने की बात की और कहा कि ‘जब बंटेंगे, तब कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे’।

योगी आदित्यनाथ ने देश की सुरक्षा और भारत की एकता पर जोर दिया और कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान तक कांप उठता है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि इसका असर अब हर जगह देखा जा रहा है, यहां तक कि कश्मीर के मौलवी भी राम-राम कहने लगे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com