Saturday , January 4 2025
शिवपाल यादव का बयान, कटेहरी में सपा कार्यकर्ता, 20 नवंबर को चुनाव, निष्पक्ष चुनाव की मांग, सपा का चुनावी रुख, Shivpal Yadav statement, SP workers in Katehari, Election on 20 November, Demand for fair election, SP election stance, शिवपाल यादव का निर्देश, कटेहरी बॉर्डर पर कार्यकर्ता, 20 नवंबर का चुनाव, निष्पक्षता की मांग, सपा कार्यकर्ताओं का रुख, Shivpal Yadav's directive, Workers at Katehari border, November 20 election, Demand for fairness, SP workers' stance,
शिवपाल यादव का बयान

आखिर 20 नवंबर को किस बॉर्डर पर रहने की रहे हैं शिवपाल यादव, जानें…

अंबेडकर नगर । कटेहरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने आगामी चुनाव में निष्पक्षता बनाए रखने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि “20 नवंबर को चुनाव के दिन सभी कार्यकर्ता कटेहरी के बॉर्डर पर एकत्रित होंगे।”

शिवपाल यादव ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्यकर्ता कटेहरी में प्रवेश कर सकते हैं और स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं। उनका कहना था कि “अगर निष्पक्ष चुनाव होता है, तो अंदर आने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर बेईमानी होगी, तो हम डटकर लड़ेंगे।”

यह बयान सपा की चुनावी तैयारियों और शिवपाल यादव के मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठित और सक्रिय रहने का निर्देश देते हुए स्पष्ट संकेत दिया कि वे चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली बर्दाश्त नहीं करेंगे।

शिवपाल यादव का यह सख्त रुख चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता की आवश्यकता को दर्शाता है और कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास पैदा करने का प्रयास है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com