Thursday , January 2 2025
उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास, मनरेगा 2025, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, एफडीआर तकनीक, महिलाओं का सशक्तिकरण, पक्के मकान उत्तर प्रदेश, वित्तीय सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास योजनाएं, मनरेगा मानव दिवस, U.P rural development, MGNREGA 2025, PM housing scheme, Women empowerment, FDR technology, Rural economy, Uttar Pradesh, Financial empowerment, Pakkay Makaan UP,उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास, मनरेगा कार्य, महिलाओं की आमदनी, ग्रामीण सड़क योजना, शौचालय निर्माण, पीएम आवास योजना, वित्तीय सशक्तिकरण महिलाओं, ड्रोन पर्यवेक्षण, Rural development Uttar Pradesh, MGNREGA schemes, Women income generation, PM housing project, Rural economy empowerment,#UttarPradesh #RuralDevelopment #PMAY #MGNREGA #WomenEmpowerment #FDRTech #FinancialInclusion #UPEmpowerment #RuralEconomy #UpToTop
उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग ने स्थापित किए नये कीर्तिमान

मनरेगा में उत्तर प्रदेश ने सृजित किए 25.20 करोड़ मानव दिवस, देश में टॉप पोजिशन पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ग्राम्य विकास विभाग ने उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में अनेक नई योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है। इन योजनाओं के तहत गरीबों को पक्के मकान देने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त बिजली, गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, शौचालय और जल योजना जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। मनरेगा के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 90-95 दिनों की मजदूरी मिल रही है, और जाब कार्ड धारकों को उनके अनुरूप काम दिया जा रहा है।

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाखों लोगों को पक्के घर मिले हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में एफडीआर तकनीक का उपयोग करते हुए सड़क निर्माण में भी राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर एक नया मानक स्थापित किया है, जिससे करोड़ों रुपए की बचत हुई है।

वहीं, मनरेगा में उत्तर प्रदेश ने देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जहां 25.20 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए हैं। इसके अलावा, महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए राज्य ने 39556 बीसी सखियों द्वारा 31103 करोड़ रुपए का वित्तीय लेनदेन सुनिश्चित किया। इस वर्ष 11616 विद्युत सखियों ने 1329 करोड़ रुपए का बिल कलेक्शन किया, जिससे राज्य ने जबर्दस्त आर्थिक सफलता प्राप्त की है।

आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग श्री जी एस प्रियदर्शी के अनुसार, मनरेगा में पहली बार ड्रोन का उपयोग करते हुए 2717 कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया है, जिससे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com