Friday , January 3 2025
#बृजभूषण_शरण_सिंह, #कांग्रेस_राहुल_गांधी, #मनमोहन_सिंह_स्मारक, #बीजेपी_नेता, #BrijbhushanSharanSingh, #CongressRahulGandhi, #ManmohanSinghMemorial, #BJPLeader,
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान

कांग्रेस और राहुल गांधी को देश की जरूरत है: बृजभूषण शरण

लखनऊ। BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “भगवान करे कांग्रेस और राहुल गांधी 2025 में सीरियस हो जाएं। देश को उनकी जरूरत है।”

मुख्य बिंदु:

  1. स्मारक विवाद पर बृजभूषण का बयान: बृजभूषण ने कहा कि जब सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक को मंजूरी दे दी है, तो इसके बावजूद कांग्रेस और राहुल गांधी इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं।
  2. कांग्रेस की राजनीति पर तंज: “कांग्रेस और राहुल गांधी ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं है,” बृजभूषण ने कहा।
  3. 2025 में सीरियस होने की अपील: उन्होंने कहा, “देश को कांग्रेस और राहुल गांधी की जरूरत है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे राजनीति में लगे हैं।”

कांग्रेस और राहुल गांधी पर बृजभूषण शरण सिंह का आरोप:
बृजभूषण ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, जिनका आम जनता से कोई संबंध नहीं हो। उन्होंने इस संदर्भ में कांग्रेस के रुख को आलोचना करते हुए इसे राजनीतिक दुर्भाग्य बताया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com