Friday , January 3 2025
मुंबई हमले का आरोपी, तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण, लश्कर-ए-तैयबा मुंबई हमले में, भारतीय अदालत में तहव्वुर राणा, 26/11 हमला, 26/11 Mumbai attack suspect, US court approval, NIA investigation into Tahawwur Rana, India extradition process, Mumbai terrorist attack accused, David Headley involvement,
मुम्बई हमले के आरोपी को भारत को सुपुर्द करेगा अमेरिका

26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत,जानें कब और क्यों?

नई दिल्ली। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाया जा सकता है। अमेरिकी अपील कोर्ट ने राणा को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दे दिया है, जिससे भारत को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। तहव्वुर राणा, जो कि पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है, को लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का सदस्य माना जाता है और वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमेन हेडली का सहयोगी था।

अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद, राणा ने प्रत्यर्पण को चुनौती दी थी, लेकिन अमेरिकी अपील कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी और कहा कि उसे भारत भेजा जा सकता है। अब डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए उसकी भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) तहव्वुर राणा की मुंबई हमले में कथित भूमिका की जांच कर रही है।

26/11 हमले में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर गोलबारी की थी, जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हो गए थे। हमले में अमेरिकी नागरिक भी मारे गए थे। तीन दिन चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया था, जबकि अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com