Tuesday , January 7 2025
आईपीएस अफसर तबादला, उत्तर प्रदेश आईपीएस अफसर, यूपी पुलिस तबादला, आईपीएस अफसरों की तैनाती, आईपीएस अफसरों का तबादला 2025, यूपी पुलिस एसपी, IPS officers transfer UP, UP police transfer, IPS officers posting UP, UP 17 IPS officers, UP police new SP, Uttar Pradesh IPS transfer, यूपी आईपीएस अफसरों का तबादला, यूपी पुलिस कप्तान, आईपीएस अफसर की तैनाती, यूपी पुलिस तबादला 2025, यूपी के एसपी, 17 आईपीएस अफसरों का तबादला, IPS officers in Uttar Pradesh, UP new SP, Uttar Pradesh IPS transfer details,

उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों का तबादला किया, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में रविवार को राज्य सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें से कई प्रमुख अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि अमित आनंद को अमरोहा जिले का कप्तान बनाया गया है। अभिनंदन को बस्ती जिले का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा, गणेश साहा को मैनपुरी जिले, संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी जिले का कप्तान और विनोद कुमार को कन्नौज का एसपी बनाया गया है।

इसके साथ ही, मीनाक्षी कात्यायन को कानपुर में क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग का एसपी नियुक्त किया गया। बसंत लाल को विजिलेंस विभाग का एसपी बनाया गया है। पुलिस विभाग में कई अन्य महत्वपूर्ण तबादले भी किए गए हैं, जिसमें गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ में डीसीपी, और अभिमन्यू मांगलिक को भदोही जिले का एसपी बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त, व्योम बिंदल को सहारनपुर जिले का प्रभारी एसपी और संजीव गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर तैनात किया गया। एन रविंदर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन का एडीजी बनाया गया है। नचिकेता झा को पुलिस महानिरीक्षक स्थापना और शलभ माथुर को आईजी कार्मिक DGP मुख्यालय नियुक्त किया गया है।

दीपेश जुनेजा को डीजी अभियोजन लखनऊ और डीजी CBCID का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर जिले का एसपी और दीपेश जुनेजा को डीजी अभियोजन लखनऊ का प्रमुख बनाया गया है।

यह तैनाती राज्य के पुलिस प्रशासन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com