Tuesday , January 7 2025
फिरौती के लिए अपहरण और हत्या, Criminals arrested for kidnapping and murder, रायबरेली अपराध, kidnapping and murder in Raebareli, पुलिस की बड़ी सफलता, police success in Raebareli, फिरौती, kidnapping for ransom, हत्या की वारदात, murder case, फिरौती की रकम, ransom money, पुलिस गिरफ्तारी, police arrest, अपराधियों की गिरफ्तारी, criminals arrested, रायबरेली पुलिस, Raebareli police, हत्या और अपहरण, Murder and kidnapping, एसपी डॉ यशवीर सिंह, SP Dr Yashveer Singh, कोतवाली नगर पुलिस, Kotwali Nagar Police, मुन्ना का अपहरण, Munna kidnapping, लखनऊ में हत्या, murder in Lucknow, इटौंजा पुलिस, Itauja police, फिरौती की रकम, Ransom money, अपहरण और हत्या, Kidnapping and murder, पुलिस गिरफ्तारी, Police arrest, रायबरेली में अपराध, Crime in Raebareli, अपराधियों की गिरफ्तार, Criminals arrested, मुन्ना की हत्या, Munna murder, फिरौती के लिए अपहरण, Kidnapping for ransom, लखनऊ में हत्या, Murder in Lucknow, एसपी यशवीर सिंह, SP Yashveer Singh, पुलिस टीम, Police team, जांच जारी, Investigation ongoing,

रायबरेली में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या, 4 अपराधी गिरफ्तार

रायबरेली, 7 जनवरी 2025: पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फिरौती के लिए अपहरण और हत्या के आरोप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने मुन्ना नामक व्यक्ति का अपहरण किया और उसके परिवार से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

गिरफ्तार आरोपियों में अवधेश यादव, जितेंद्र रावत, शहजादे उर्फ बच्चा और शोएब शामिल हैं। एसपी ने बताया कि मुन्ना का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को इटौंजा थाने, लखनऊ क्षेत्र में फेंक दिया गया था। पुलिस ने कहा कि अभियुक्तों ने मुन्ना को कबाड़ का सामान लाने के बहाने लखनऊ बुलाया था, जहां उन्होंने उसे गला घोंटकर मार डाला।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने फिरौती में 50 हजार रुपये प्राप्त किए थे, जिनमें से 47,500 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद, आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com