Tuesday , April 29 2025
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में योगी सरकार दिखाएगी प्रदेश की वैश्विक ताकत।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: दिखेगी नए यूपी की वैश्विक ताकत

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के जरिए योगी सरकार प्रदेश की नई तस्वीर दुनिया के सामने पेश करने जा रही है। ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाला यह ट्रेड शो, प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में 35 विभागों के नोडल अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 50,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में 12 प्रमुख श्रेणियों के अंतर्गत 48 स्टेकहोल्डर अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे। इस शो का उद्देश्य प्रदेश को व्यापार, निवेश और उद्यमिता का वैश्विक हब बनाना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां जोरों पर हैं। मिशन डायरेक्टर, विशेष सचिव और आयुक्त स्तर के वरिष्ठ अधिकारी आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। एमएसएमई, कृषि, ऊर्जा, पर्यटन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्र प्रमुख आकर्षण होंगे।

ट्रेड शो में जीआई टैग और ओडीओपी उत्पादों की विशेष भूमिका होगी। आगरा का पेठा, मलिहाबाद का आम, मुरादाबाद का पीतल और बनारस की साड़ी जैसी विशिष्ट पहचान वाले उत्पाद विश्व के सामने पेश किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के जरिए प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस आयोजन के दौरान हेल्थ, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और रक्षा निर्माण जैसे क्षेत्रों में एमओयू साइन होने की संभावना भी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वोकल फॉर लोकल विजन इस आयोजन में प्रमुख रूप से नजर आएगा। इस ट्रेड शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर एक नई मजबूती मिलेगी।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com