मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वनटांगिया गांव में वनवासियों के साथ दीपावली मनाएंगे। इस खास मौके पर गोरखपुर जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार दिया जाएगा।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दीपावली वनटांगिया गांव, जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपोत्सव मनाने आ रहे हैं। प्रदेश में वनटांगिया समुदाय के लिए यह एक विशेष अवसर है, जब सीएम योगी उनके साथ दीपावली की खुशियां बांटेंगे। साथ ही जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भव्य उपहार भी देंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वनटांगिया समुदाय में विशेष उत्साह है। मुख्यमंत्री योगी ने बतौर सांसद 2009 में वनटांगिया गांवों की बदहाली को समझा और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाया, जिससे यहां रहने वाले लोगों को सरकारी सुविधाओं का अधिकार मिला। मुख्यमंत्री के प्रयासों से गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल और स्कूल जैसे आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं।
यह भी पढ़ें :‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के साथ नवंबर में रिलीज होंगी बड़ी फिल्में
इस वर्ष दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ रुपये की लागत से वनटांगिया गांव और आसपास के 42 गांवों में पेयजल परियोजनाओं को शुरू किया गया है। इसके अलावा 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य पूरे किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम से गोरखपुर का वनटांगिया गांव अब अति विशिष्ट स्थान बना हुआ है, जहां विकास और संस्कृति का संगम नजर आता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal