वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ तिराहे के समीप कार और ऑटो की टक्कर के बाद कार चालक राजातालाब थानाध्यक्ष के साथ मारपीट मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में घायल आटो चालक की शिकायत पर थानाध्यक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसीपी पिंडरा ने बताया कि थानाध्यक्ष के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। थानाध्यक्ष की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अफसर एक्शन में है।
बीते शनिवार को थानाध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा सादे ड्रेस में अपने परिवार के साथ कार चलाकर बाबतपुर से वाराणसी शहर में आ रहे थे। थानाध्यक्ष हरहुआ तिराहे पर पहुंचे ही थे कि उनकी कार से ऑटो में पीछे से टक्कर लग गई और ऑटो चालक देवी शंकर राय (55)घायल हो गया।
थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर ऑटो चालक को उपचार के लिए भेजने के लिए उतरे तो वहां एकत्रित भीड़ ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अपना परिचय भी देते रहे। लेकिन भीड़ में शामिल लोगों ने उनकी नहीं सुनी।
जानकारी होते ही एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करने के बाद घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए पं. दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय में भेजा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal