Thursday , May 22 2025
वर्चस्व विवाद को लेकर गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा, लखीमपुर में बढ़ी सख्ती

वर्चस्व को लेकर बवाल: लखीमपुर में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर उपजा विवाद अब पुलिस कार्रवाई के दायरे में आ गया है। इस वर्चस्व विवाद के चलते पुलिस ने कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 6 को जेल भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। क्षेत्राधिकारी मितौली, श्री शमशेर बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण में नीमगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी हुई। पकड़े गए आरोपियों में रवि प्रकाश, कन्हैयालाल उर्फ कन्हईलाल, राजेन्द्र कुमार उर्फ सर्वेश कुमार, अनूप कुमार, सोनू और जीशान शामिल हैं।

पुलिस ने धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी मितौली के समक्ष पेश किया। इस कार्यवाही में तीन पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया।

  • पहली टीम का नेतृत्व कर रहे थे आशीष सहरावत,
  • दूसरी टीम में थे जितेन्द्र पाल सिंह,
  • और तीसरी टीम का नेतृत्व किया सिद्धांत पवार ने।

विवाद की पृष्ठभूमि में दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर खींचतान चल रही थी, जो हाल ही में उग्र रूप ले बैठी। पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के तमाम उपाय अपनाए हैं।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मामले पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता है कि स्थिति और न बिगड़े तथा क्षेत्र में शांति बनी रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com