7 सितंबर को प्रस्तावित है कार्यक्रम, सीएम योगी व राज्यपाल भी रहेंगी मौजूद
खाद कारखाना परिसर में 49 एकड़ में 176 करोड़ रुपये की लागत से बना है सैनिक स्कूल
गोरखपुर,उत्तर प्रदेश। सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। सैनिक स्कूल गोरखपुर के लोकार्पण के लिए 7 सितंबर की तारीख संभावित है। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी उपस्थित रहेंगी। लोकार्पण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में 49 एकड़ भूमि पर 176 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने सैनिक स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई 2021 को किया था। प्रवेश परीक्षा के जरिये कक्षा 6 और 9 में दाखिला लेने के बाद पहली जुलाई से पढ़ाई शुरू हो चुकी है।यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी के अंतर्गत स्थापित होने वाला यह दूसरा विद्यालय है। यहां 20 क्लासरूम, 4 लैब्स, छात्रावास, डायनिंग हाल, मल्टीपर्पज हाल, कांफ्रेंस हाल, 1014 सीटेड ऑडिटोरियम, योग सेंटर, इंडोर शूटिंग रेंज, इंडोर स्विमिंग पूल और सीएसडी कैंटीन की सुविधा है। परिसर में क्रीड़ा गतिविधियों के लिए बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal