जैक नाइट एक्स जैस्मिन वालिया का पंजाबी गाना ‘बम डिगी डिगी’ लोगों को बेहद पसंद आया है. इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा युवाओं में बढ़ गया कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बता दें, यही गाना फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी हमें देखने को मिला था.
बेहद पसंद किया जा रहा है वीडियो
इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे Sagnika Dance School नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. बता दें, इस वीडियो में एक लड़के साथ एक लड़की ‘बम डिगी डिगी’ गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. एक महीने के अंदर इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ऊपर बार देखा जा चुका है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. इस वीडियो को 29 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो में एक कपल को शानदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में डांस कर रही लड़की का नाम सग्निका और लड़के का नाम रजनीकांत बताया गया है. इस 3.12 मिनट के शॉर्ट वीडियो में परफॉर्म कर रहे इस कपल ने ‘बम डिगी डिगी’ में डांस को एक अलग एंगल से पेश किया है. इसलिए लोगों को इनका डांस काफी पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि आज सोशल मीडिया पर आए दिन देश के युवाओं का टैलेंट देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपना हुनर दिखाने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बनाया है.