भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ा। विराट कोहली का ये दूसरा सबसे धीमा शतक रहा। इस मैच में कोहली ने 257 गेंदों में 123 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बाद पैट कमिंस की एक गेंद ने कोहली की पारी का अंत कर दिया, लेकिन इसके बाद क्रिकेट की दुनिया में एक विवाद का जन्म भी हो गया है।
कोहली से विकेट से पैदा हुआ ये विवाद
कोहली ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 123 रन बनाए। पैट कमिंस की एक गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने कोहली का कैच पकड़ा। हालांकि कोहली को लगा कि गेंद जमीन से छू गई है और उन्होंने इस पर अंपायर से बात भी की। मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। सॉफ्ट सिग्नल आउट आया। लेकिन रिप्ले में देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद हैंड्सकॉम्ब के हाथ में आने से पहले जमीन को छू चुकी है। क्योंकि सॉफ्ट सिग्नल आउट था तो थर्ड अंपायर ने भी कोहली को आउट ही करार दिया।
विराट कोहली के इस विकेट के बाद अब क्रिकेट की दुनिया में एक जंग सी छिड़ गई है। क्रिकेट के फैंस दो भागों में बंट गए हैं और अब अब सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई है। आप खुद ही देखिए कि क्रिकेट के दिग्गज़ों के साथ-साथ फैंस सोशल मीडिया पर क्या-क्या लिख रहे हैं।
(देखें कोहली के आउट होने का वीडियो)
Doesn't get much closer than that! Kohli has to go… #CloseMatters #AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/v6luCLWez1
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal