पणजी। फिल्म निर्माता सुभाष घई ने कहा है कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही उनकी फिल्म ‘खलनायक’ के सिक्वल के लिए उन्हें एक बढिया पटकथा मिल गई है हालांकि वह मूल फिल्म का रीमेक बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।
वर्ष 1993 की एक्शन थ्रिलर फिल्म खलनायक का निर्माण और निर्देशन घई ने किया था। इसमें संजय दत्त अपराधी बल्लू की भूमिका में थे जबकि जैकी श्रॉफ इंस्पेक्टर राम और माधुरी दीक्षित उनकी मंगेतर अफसर गंगा की भूमिका में थीं।
घई ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अगले साल हम तीन फिल्में बनाएंगे, जिसमें से एक ‘खलनायक रिटर्न्स’ हो सकती है। जब संजय दत्त 20 साल जेल में रहने के बाद बाहर आते हैं तो उनके साथ क्या होता है। यह सिक्वल है 20 साल बाद खलनायक।” फिल्मकार ने कहा कि कुछ निर्माता मूल फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं इसलिए फिलहाल वह रीमेक और सिक्वल में से तय नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पटकथा हमें मिल गई है लेकिन दो तरह की परिस्थिति है। एक निर्माता असल ‘खलनायक’ का रीमेक बनान चाहते हैं जबकि दूसरे ‘खलनायक रिटर्न्स’ बनाना चाहते हैं।
हम दोनों प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं।” आज के दर्शकों की पसंद के मुताबिक 71 वर्षीय निर्देशक की दो फिल्मों- ‘कर्ज’ और ‘हीरो’ का रीमेक बन चुका है।घई भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव :आईएफएफआई: के 47वें संस्करण में पैनल चर्चा में शामिल थे।