मिर्जापुर ज़िले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रविवार रात 23 वर्षीय कुसुम कुमारी ने रसोईघर के बडेर में साड़ी के फंदे से झूलकर जान दे दी।
कुसुम की शादी वर्ष 2022 में बंजारी कला निवासी लवकुश के साथ हुई थी। मृतका का मायका हलिया थाना क्षेत्र के लैना फूलियारी गांव में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Read :- PM आवास पर हाईलेवल बैठक खत्म, पाक सीमा तनाव पर बनी रणनीति
रसोई के कच्चे मकान में साड़ी से फांसी लगाने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। कुसुम के एक साल छह महीने का बेटा भी है, जो इस घटना से अनजान मासूम की तरह मौजूद था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे विवाहिता की संदिग्ध मौत और भी पेचीदा हो गई है।
थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मायका पक्ष भी मौके पर पहुंच गया है और अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला दंपत्ति के बीच संभावित पारिवारिक विवाद या अन्य सामाजिक कारणों की ओर इशारा करता है, लेकिन सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।