Thursday , January 2 2025
UPI ट्रांजैक्शन लिमिट 2025, BS-7 एमिशन नॉर्म्स, WhatsApp सपोर्ट 2025, 2025 गाड़ी के दाम, विराट कोहली IPL कप्तानी, रोहित शर्मा रिटायरमेंट, कोचिंग पॉलिसी 2025, 2025 UPI अपडेट, WhatsApp फीचर बंद, BS-7 नॉर्म्स लागू, 2025 नए नियम, कोहली RCB कप्तानी, #UPI2025 #WhatsAppUpdates #BS7Norms #IndiaPolicies2025 #ViralChanges,
2025 के साथ कई अहम बदलाव

Welcome 2025 : 13 बड़े बदलाव: UPI से दोगुना ट्रांजैक्शन, सख्त पॉलिसी और महंगी गाड़ियां

विशेष – मनोज शुक्ल

फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI पेमेंट की लिमिट बढ़ाई जा रही है, जबकि पुराने Android वर्जन पर WhatsApp काम नहीं करेगा। BS-7 एमिशन नॉर्म्स लागू होंगे, गाड़ियां और व्हीकल्स महंगे होंगे। वहीं, पेंशनर्स को बैंकों से पेंशन निकालने में राहत मिलेगी। इन बदलावों का असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर आपकी बचत और तकनीकी इस्तेमाल पर भी होगा। आइए जानते हैं 2025 के 13 बड़े बदलाव और उनका आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

  1. फीचर फोन से UPI पेमेंट की नई लिमिट:
    1 जनवरी 2025 से फीचर फोन यूजर्स ₹10,000 तक UPI पेमेंट कर सकेंगे। अभी यह लिमिट ₹5,000 है।
  2. पेंशन निकासी में राहत:
    अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकते हैं। अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
  3. किसानों को बिना गारंटी लोन:
    किसानों को 2 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा। इससे पहले यह सीमा ₹1.6 लाख थी।
  4. कॉलिंग के लिए अलग रिचार्ज:
    अब टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस+SMS पैक का विकल्प देना होगा। डेटा के बिना भी सस्ते कॉलिंग पैक उपलब्ध होंगे।
  5. गाड़ियां और व्हीकल्स होंगे महंगे:
    मारुति, टाटा, हुंडई और अन्य कंपनियों की गाड़ियों के दाम 2-3% बढ़ेंगे।
  6. पुराने फोन पर WhatsApp बंद:
    1 जनवरी से Android 4.4 या उससे पुराने वर्जन पर WhatsApp सपोर्ट खत्म हो जाएगा।
  7. BS-7 एमिशन नॉर्म्स लागू:
    गाड़ियों के लिए BS-7 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल से लागू होंगे।
  8. क्रिकेट में बड़े बदलाव:
  • IPL में विराट कोहली RCB की कप्तानी करेंगे।
  • रोहित शर्मा WTC के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे।
  1. 5वीं और 8वीं में फेल स्टूडेंट्स प्रमोट नहीं होंगे:
    नो-डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने से 5वीं और 8वीं के फेल छात्रों को प्रमोशन नहीं मिलेगा।
  2. कोचिंग पॉलिसी में बदलाव:
    16 साल से कम उम्र के छात्रों को कोचिंग में एडमिशन नहीं मिलेगा।
  3. भारत में विदेशी डिग्री:
    विदेशी यूनिवर्सिटी के कोर्स अब भारत में पढ़कर किए जा सकेंगे।
  4. अग्निवीरों को 10% आरक्षण:
    CISF और BSF में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण लागू होगा।
  5. टैक्स और सेविंग योजनाओं में बदलाव:
    बजट 2025 में टैक्स और सेविंग योजनाओं की नई घोषणाएं होंगी।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com