Thursday , February 20 2025
महाकुंभ 2025, प्रयागराज ई-रिक्शा चालक, कुंभ संस्कार पाठशाला, योगी सरकार पहल, स्वच्छता अभियान, डिजिटल इंडिया, महाकुंभ कहानियां, प्रयागराज पर्यटन, ई-रिक्शा प्रशिक्षण, Mahakumbh 2025, Prayagraj e-rickshaw drivers, Kumbh Sanskar Pathshala, Yogi government initiative, cleanliness campaign, Digital India, Kumbh stories, Prayagraj tourism, e-rickshaw training, ई-रिक्शा चालकों की ट्रेनिंग, कुंभ की कहानियां, प्रयागराज स्वच्छता अभियान, डिजिटल भुगतान रिक्शा, Mahakumbh drivers training, Kumbh narratives, Prayagraj cleanliness drive, digital payment rickshaw,
महाकुंभ की गाथा सुनाएंगे ई-रिक्शा चालक

“वेलकम सर!” महाकुंभ में यात्रियों का स्वागत करेंगे प्रशिक्षित ई-रिक्शा चालक

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ 2025 के लिए एक अनोखी पहल कर रही है। इस पहल के तहत प्रयागराज के 1000 ई-रिक्शा चालकों को संस्कारवान बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। पर्यटन विभाग के नेतृत्व में शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य ई-रिक्शा चालकों को महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ बेहतर संवाद, स्वच्छता, और डिजिटल इंडिया अभियान से जोड़ना है।

महाकुंभ आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की पहली मुलाकात अक्सर टैक्सी या ई-रिक्शा चालकों से होती है। ऐसे में इनके व्यवहार, बातचीत के तरीके और स्वच्छता को लेकर प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस की गई। मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ की अगुवाई में इन चालकों को सॉफ्ट स्किल्स और महाकुंभ से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण में इन चालकों को महाकुंभ का महत्व, प्रयागराज के प्रमुख पर्यटक स्थलों की जानकारी, और इन स्थानों तक जाने वाले मार्गों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही, उन्हें स्वच्छता और यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है। इन चालकों का कहना है कि अब वे पर्यटकों को न केवल उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगे, बल्कि उन्हें महाकुंभ से जुड़ी रोचक कहानियां भी बताएंगे।

यह प्रशिक्षण सिर्फ कुंभ की जानकारी तक सीमित नहीं है। इन चालकों को स्वच्छता अभियान और डिजिटल भुगतान के महत्व के बारे में भी सिखाया जा रहा है। आने वाले दिनों में इन ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।

ट्रेनिंग में शामिल राजेश शर्मा ने कहा, “हमारा शहर महाकुंभ की वजह से दुनियाभर में मशहूर है। यह ट्रेनिंग हमारे लिए गर्व की बात है। अब हम यात्रियों का ‘वेलकम सर’ कहकर स्वागत करेंगे और अपने शहर की सकारात्मक छवि पेश करेंगे।”

  1. प्रयागराज के 1000 ई-रिक्शा चालकों को संस्कार की पाठशाला में प्रशिक्षण।
  2. पर्यटकों के साथ बेहतर संवाद और महाकुंभ की कहानियां साझा करने की ट्रेनिंग।
  3. स्वच्छता अभियान और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा।
  4. ई-रिक्शा चालकों को कलर कोडिंग और क्यूआर कोड से जोड़ा जाएगा।
  5. प्रशिक्षण से ई-रिक्शा चालक बने कुंभ के स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त अभियान के वाहक।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com