Sunday , November 24 2024
अखिलेश ने X पर लिखा

मिल्कीपुर चुनाव टलने पर ये क्या बोल गए अखिलेश, जानें…

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में चुनाव टाले जाने को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है, “जिसने जंग टाली, समझो उसने जंग हारी।” उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है और सभी पार्टियां अपने-अपने चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं।

चुनाव टालने का आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव टालने का निर्णय लोकतंत्र की हत्या करने के समान है। उन्होंने इसे सत्ता पक्ष की कमजोरी का प्रतीक बताया और कहा कि जब चुनावी लड़ाई से भागा जाता है, तो समझ लेना चाहिए कि उस पक्ष ने हार मान ली है। उनका यह भी कहना था कि यह कदम जनता के हितों के खिलाफ है और इससे लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने समितियों की भूमिका पर किया जोर

जनता के अधिकारों की रक्षा का संकल्प

अखिलेश ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, “हम जनता के साथ हैं और हम इस निर्णय के खिलाफ संघर्ष करेंगे।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जनता के बीच जाकर इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाएं और सच्चाई को उजागर करें।

विपक्षी दलों से एकजुटता की अपील

अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों से एकजुटता की अपील भी की और कहा कि सभी को मिलकर इस अनैतिक कदम का विरोध करना चाहिए। उनका कहना है कि जब तक चुनावी प्रक्रिया सही तरीके से नहीं हो जाती, तब तक लोकतंत्र की नींव कमजोर होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com