Friday , September 20 2024
उप्र में कम नहीं हुए अपराध, भाजपा सरकार के दावे झूठे : माता प्रसाद पांडेय

बीजेपी को ये क्या कह गए सपा नेता माता प्रसाद, जानें मामला

लखनऊ/हाथरास। विधानसभा में नेता विरोधीदल एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय शुक्रवार को हाथरस पहुंचे। यहां पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से ​मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने और चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटने की नसीहत दी। वहीं बीजेपी सरकार में यूपी में अपराध कम हाेने वाले दावे काे झूठा बताते हुए हमला बोला।

नेता विरोधीदल ने कहा कि सरकार के प्रदेश में अपराध कम होने के दावे झूठे हैं। लगातार अपराध हो रहे हैं। जगह-जगह छेड़खानी, लूट-हत्या आदि की घटनाएं हो रही हैं। इस संबंध में उन्होंने अपराध को लेकर मुख्यमंत्री को आंकड़ा सदन में भी देकर उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के पक्ष में जनता का विश्वास बढ़ रहा है। उप्र में 2027 चुनाव जीत कर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें: मौलवी ने इंजीनियर से ऐंठे लाखों,धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास

जनपद आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बरौस टोल पर माता प्रसाद पांडेय का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल के हाथरस रोड स्थित आवास पर सपा नेता का स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व ज़िलाध्यक्ष चौधरी भाजुद्दीन, ज़िलाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाह, ज़िला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी, मास्टर सुनील यादव, रामनारायण काके, कैलास ठैनुआ, भगत सिंह प्रधान, गोलू प्रधान, हाफिज शफ़ीक़, मुस्तफ़ा क़ुरैशी आदि मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com