Wednesday , November 13 2024
योगी आदित्यनाथ, गोमती पुस्तक महोत्सव, लखनऊ पुस्तक महोत्सव, योगी का मोदी पर बयान, डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, यूपी इलेक्ट्रिक बस, आकांक्षा हाट, गोमती पुस्तक मेला Yogi Adityanath, Gomti Book Festival, Lucknow Book Festival, Yogi remarks on Modi, double-decker electric bus, UP electric bus, Aakansha Haat, Gomti book फेयर, योगी पुस्तक महोत्सव लखनऊ, बच्ची ने कहा पीएम बने योगी, योगी मोदी पर बयान, यूपी इलेक्ट्रिक बस लॉन्च, गोमती पुस्तक मेला,Yogi Book Festival Lucknow, girl calls Yogi PM, Yogi on Modi, UP electric bus launch, Gomti book fair
बच्ची की बात पर योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए

जब बच्ची ने कहा, ‘आप जैसे पीएम चाहिए’, योगी मुस्कुराकर बोले…

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को किया। कार्यक्रम में सीएम ने बच्चों के बीच किताबें और चॉकलेट बांटीं और उनसे बातचीत की। इस दौरान एक बच्ची ने कहा, “देश को आपके जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए।” बच्ची की इस बात पर योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए और जवाब देते हुए बोले, “देश को पीएम मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए, मुझ जैसा नहीं।”

सीएम योगी ने कार्यक्रम में बच्चों को किताबों से दोस्ती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल पाठ्यक्रम की किताबें ही नहीं बल्कि रचनात्मक और प्रेरणादायक पुस्तकें भी पढ़नी चाहिए। इसके जरिए उनके ज्ञान में वृद्धि होगी और वे नए विचारों से परिचित होंगे। उन्होंने वैदिक काल की शिक्षा प्रणाली का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे वातावरण में पढ़ाई करनी चाहिए जो उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा दे सके।

इसके बाद, सीएम योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे और वहां उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने आकांक्षा हाट का भी उद्घाटन किया। गोमती पुस्तक महोत्सव 17 नवंबर तक चलेगा और इसमें 1,000 से अधिक स्टॉल और 200 से ज्यादा प्रकाशकों की भागीदारी होगी। इस महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है और यह साहित्य प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com