गोमती पुस्तक महोत्सव में एक बच्ची ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि देश को आपके जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए। इस पर सीएम योगी मुस्कुराते हुए बोले, “देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए, मुझ जैसा नहीं।”
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को किया। कार्यक्रम में सीएम ने बच्चों के बीच किताबें और चॉकलेट बांटीं और उनसे बातचीत की। इस दौरान एक बच्ची ने कहा, “देश को आपके जैसा प्रधानमंत्री मिलना चाहिए।” बच्ची की इस बात पर योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए और जवाब देते हुए बोले, “देश को पीएम मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए, मुझ जैसा नहीं।”
Read it also :योगी को राष्ट्रीय राजनीति में लाने की तैयारी!
सीएम योगी ने कार्यक्रम में बच्चों को किताबों से दोस्ती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल पाठ्यक्रम की किताबें ही नहीं बल्कि रचनात्मक और प्रेरणादायक पुस्तकें भी पढ़नी चाहिए। इसके जरिए उनके ज्ञान में वृद्धि होगी और वे नए विचारों से परिचित होंगे। उन्होंने वैदिक काल की शिक्षा प्रणाली का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे वातावरण में पढ़ाई करनी चाहिए जो उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा दे सके।
इसके बाद, सीएम योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे और वहां उत्तर प्रदेश की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने आकांक्षा हाट का भी उद्घाटन किया। गोमती पुस्तक महोत्सव 17 नवंबर तक चलेगा और इसमें 1,000 से अधिक स्टॉल और 200 से ज्यादा प्रकाशकों की भागीदारी होगी। इस महोत्सव में प्रवेश निःशुल्क है और यह साहित्य प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल