Monday , January 6 2025
रमेश बिधूड़ी का बयान, CM आतिशी का बयान, दिल्ली चुनाव 2025, आतिशी बिधूड़ी विवाद, Ramesh Bidhuri Statement, Delhi Assembly Elections 2025, Atishi Emotional Reaction, BJP vs AAP Delhi, दिल्ली में सियासी बयानबाजी, आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का हमला, दिल्ली चुनाव से पहले विवाद, Atishi on Bidhuri Statement, Delhi Political Updates 2025, BJP AAP Clash Delhi, #AtishiVsBidhuri, #DelhiElections2025, #AAPvsBJP, #RameshBidhuri, #AtishiEmotional, #DelhiPolitics,
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी

‘क्या अब बुजुर्गों को गाली देंगे रमेश बिधूड़ी?’ पिता को लेकर हुई भावुक हुई सीएम अतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी सांसद और कालकाजी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी अपने पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर भावुक हो गईं।

आतिशी ने कहा, “मेरे पिताजी 80 साल के हो चुके हैं और उन्होंने पूरी जिंदगी गरीब बच्चों को पढ़ाने में बिताई। रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि अपने काम पर वोट मांगें, बुजुर्गों पर टिप्पणी कर वोट नहीं मिलेंगे।”

रमेश बिधूड़ी ने रविवार को रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली’ में आतिशी और उनके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, “आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई।” इसके अलावा उन्होंने आतिशी के माता-पिता पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन का आरोप भी लगाया।

बिधूड़ी के बयान के बाद आप और बीजेपी के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। आप पार्टी ने इसे चुनाव से पहले बीजेपी की हताशा बताया, जबकि बीजेपी ने आप पर व्यक्तिगत हमलों का आरोप लगाया।

इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। आप को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com