“दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले रमेश बिधूड़ी के बयान ने सियासी माहौल गरमा दिया। मुख्यमंत्री आतिशी ने पिता पर की गई टिप्पणी पर भावुक होकर बिधूड़ी को आड़े हाथों लिया।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी सांसद और कालकाजी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी अपने पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर भावुक हो गईं।
आतिशी का बयान:
आतिशी ने कहा, “मेरे पिताजी 80 साल के हो चुके हैं और उन्होंने पूरी जिंदगी गरीब बच्चों को पढ़ाने में बिताई। रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि अपने काम पर वोट मांगें, बुजुर्गों पर टिप्पणी कर वोट नहीं मिलेंगे।”
क्या कहा था रमेश बिधूड़ी ने?
रमेश बिधूड़ी ने रविवार को रोहिणी में बीजेपी की ‘परिवर्तन रैली’ में आतिशी और उनके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, “आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई।” इसके अलावा उन्होंने आतिशी के माता-पिता पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन का आरोप भी लगाया।
दिल्ली की राजनीति में बढ़ी हलचल:
बिधूड़ी के बयान के बाद आप और बीजेपी के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। आप पार्टी ने इसे चुनाव से पहले बीजेपी की हताशा बताया, जबकि बीजेपी ने आप पर व्यक्तिगत हमलों का आरोप लगाया।
दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला:
इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। आप को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी हैं।
दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी और रमेश बिधूड़ी के बीच बढ़ता यह विवाद राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है। क्या इस बयानबाजी का असर चुनाव परिणाम पर होगा? जानने के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।
विशेष संवाददाता:
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal