बहराइच,उत्तर प्रदेश। यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अबतक कुल चार भेडियों के पकड़े जाने के बावजूद हमले थम नहीं रहे हैं। बीती देर रात आदमखोर भेड़िए ने फिर एक मासूम बालिका पर हमला किया है। हमले में बच्ची के गले को पकड़कर घसीटा, जिसपर बच्ची चिल्ला कर मुश्किल से जान बचा पाई। वन विभाग की टीमें लगातार भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय हैं। लेकिन भेड़िए के लगातार हो रहे हमले वन विभाग केलिए चुनौती बनता जा रहा है। हांलांकि ड्रोन की मदद से हमलावर भेड़ियों की तलाश लगातार वन विभाग कर रहा है।
5 साल की मासूम पर हमला

बता दें कि सोमवार की आधी रात को जिले की ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा निवासी अनवर अली की पांच वर्षीय मासूम पर भेड़िए ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची के चिल्लाने पर परिजनों ने उसे किसी तरह बचा लिया। लेकिन उसके गले पर घाव हो गया है। बता दें कि महसी क्षेत्र के 35 से ज्यादा गाँव इस वक्त भेडियों के आतंक से प्रभावित हैं। इन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस टीमों के साथ ही बहराइच, कतर्नियाघाट, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी वन प्रभाग की टीमें जुटी हुई हैं। साथ ही पीएसी की भी दो कंपनी इन टीमों के साथ लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा में पेश अपराजिता बिल को लोकदल का समर्थन
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal