जालौन। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मबई अहीर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई। महिला के पिता ने अपने दामाद पर बेटी को कुल्हाड़ी मारकर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मबई अहीर में रहने वाली महिला रजनी पत्नी रामचद्र अहिरवार की बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद महिला के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, जहां पर महिला के पिता ने अपने दामाद पर ही हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने माैके से साक्ष्य एकत्रित किए।
कालपी क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में जल्द ही सच्चाई का पता लगाएगी और न्याय सुनिश्चित करेगी।
ALSO READ: सपा विधायक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानें पूरा मामला…
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal