Saturday , January 4 2025
जिनपिंग बयान, ताइवान एकीकरण, चीन-अमेरिका तनाव, ताइवान पर चीन का दावा, परमाणु हमला खतरा, Xi Jinping Statement, Taiwan Reunification, China-US Tensions, Taiwan Conflict, Nuclear Threat by China, शी जिनपिंग ताइवान बयान, चीन ताइवान विवाद, अमेरिकी रिपोर्ट चीन, परमाणु हमले की संभावना, ताइवान-अमेरिका गठजोड़, Xi Jinping Taiwan Warning, China Taiwan Conflict, US Report on China, Nuclear Threat Possibility, Taiwan US Alliance, #शी_जिनपिंग_बयान, #चीन_ताइवान_विवाद, #अमेरिका_चीन_तनाव, #परमाणु_हमला_संभावना, #ताइवान_समर्थन, #XiJinpingStatement, #ChinaTaiwanConflict, #USChinaTensions, #NuclearThreat, #TaiwanSupport,
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

ताइवान को लेकर शी जिनपिंग की चेतावनी: ‘हमें कोई नहीं रोक सकता’

बीजिंग। नए साल पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “चीन के साथ ताइवान के दोबारा एकीकरण को कोई भी कभी भी नहीं रोक सकता।”

शी जिनपिंग का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी रक्षा विभाग की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ताइवान पर बड़ा हमला कर सकता है और परमाणु हमले की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अमेरिका ताइवान को सैन्य और कूटनीतिक समर्थन देकर चीन के खिलाफ मोर्चा बनाए हुए है।

ताइवान लंबे समय से अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि चीन इसे अपना हिस्सा मानता है। शी जिनपिंग ने साफ किया कि ताइवान का चीन के साथ एकीकरण अवश्यंभावी है।

अमेरिका और पश्चिमी देशों ने शी जिनपिंग के बयान पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। ताइवान पर बढ़ते चीनी दबाव से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ने की आशंका है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com