“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 48 घंटों में दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली। गोरखपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, सोशल मीडिया के माध्यम से मिली धमकी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन।”
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाल ही में एक और जान से मारने की धमकी मिली है। ‘वायस ऑफ हिंदूज’ नामक संस्था ने गोरखपुर पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर धमकी का एक स्क्रीनशॉट भेजा, जिसमें लिखा था, “मैं भी मारूंगा योगी को।”
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रियाजुल हक अंसारी के रूप में हुई है, जो गोरखपुर का निवासी है। उसने ‘सैफ अंसारी’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह धमकी दी थी। पुलिस का साइबर सेल आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच में जुटा है और उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली हो। इस वर्ष मार्च में भी एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे पहले, कई मौकों पर धमकी देने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को Z प्लस सुरक्षा प्राप्त है। उनके सुरक्षा घेरे में हर समय NSG के 25 कमांडो तैनात रहते हैं। उनकी सुरक्षा पर हर महीने लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च होते हैं, जिसमें विभिन्न रैंक के पुलिसकर्मियों के अलावा 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल हैं।
मुख्य बातें :-
जान से मारने की धमकी:
योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जान से मारने की धमकी मिली।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
गोरखपुर पुलिस ने साइबर सेल को सक्रिय किया और आरोपी की तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा: योगी आदित्यनाथ को Z प्लस सुरक्षा मिली है जिसमें हर समय NSG के कमांडो तैनात रहते हैं।
पूर्व में मिली धमकियां:
योगी को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिससे राज्य में सुरक्षा की चिंता बढ़ी है।
सोशल मीडिया का दुरुपयोग:
इस मामले ने सोशल मीडिया पर धमकियों और अफवाहों के प्रसार पर नई बहस छेड़ दी है।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal