Wednesday , December 4 2024
एक केजीबीवी एक खेल योजना,योगी सरकार बालिकाओं का खेल प्रशिक्षण,केजीबीवी खेल पायलट प्रोजेक्ट,82,120 बालिकाओं का खेल प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश खेल विकास योजना, Ek KGBV Ek Khel Scheme, Yogi Government Girls Sports Training, KGBV Sports Pilot Project, 82,120 Girls Sports Training, Uttar Pradesh Sports Development Scheme केजीबीवी खेल योजना, बालिकाओं का खेल प्रशिक्षण, योगी सरकार योजना, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, पायलट प्रोजेक्ट खेल, "KGBV Sports Scheme", "Girls Sports Training", "Yogi Government Scheme", "National Sports Competition", "Pilot Project Sports,
'एक केजीबीवी, एक खेल'

योगी सरकार का खास प्रोजेक्ट “मिशन केजीबीवी”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बालिकाओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए, योगी सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में ‘एक केजीबीवी, एक खेल’ योजना लागू की है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर जिले के दो विद्यालयों को चुना गया है, जहाँ प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष खेल का चयन कर छात्राओं को खेल विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना की सफलता पर इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का विचार है।

योजना का उद्देश्य बालिकाओं को खेल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। यह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि उन्हें एक पहचान भी दिलाएगा।

इस योजना के अंतर्गत छात्राओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण और आहार योजना भी शामिल की गई है, ताकि उनकी शारीरिक क्षमता भी विकसित हो सके।

छात्राओं के प्रशिक्षण में समाज और अभिभावकों का योगदान भी शामिल है। छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए खेल संघों और स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली जाएगी।

योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कॉर्पोरेट समूहों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इससे छात्राओं के लिए आवश्यक खेल सामग्री और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस योजना का लाभ राज्य की 82,120 बालिकाओं को मिलेगा, जो खेल के क्षेत्र में अपनी जगह बनाने का अवसर प्राप्त करेंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com