Saturday , November 16 2024
अखिलेश यादव रैली, यूपी चुनाव 2024, खैर विधानसभा चुनाव, योगी आदित्यनाथ आलोचना, लैपटॉप योजना सपा, अग्निवीर योजना विवाद, खैर सियासी समीकरण, अखिलेश का बयान, यूपी राजनीति, Akhilesh Yadav rally, Khair assembly elections, Yogi Adityanath criticism, SP laptop scheme, Agniveer scheme controversy, UP politics, अखिलेश यादव भाषण, सपा बनाम भाजपा, खैर सीट समीकरण, योगी आदित्यनाथ पर निशाना, अखिलेश यादव चुनावी वादा, Akhilesh Yadav speech, SP vs BJP in Khair, Yogi Adityanath under fire, Akhilesh Yadav promises,
अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर निशाना

अखिलेश बोले- “योगी की लैपटॉप योजना हमारी नकल, लेकिन वो भी ठीक से नहीं चलता

अलीगढ़ (खैर)। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को खैर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। भाषण के दौरान उन्होंने यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमने नौजवानों को आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप दिए, जो आज भी चल रहे हैं। लेकिन योगी सरकार ने नकल करते हुए छोटा लैपटॉप दिया, जो सही से काम भी नहीं करता।”

अखिलेश ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर यह योजना पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी।

खैर विधानसभा सीट पर भाजपा ने सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी बनाया है। सपा की तरफ से डॉक्टर चारू कैन मैदान में हैं। सीट पर जाट, लोधी और यादव जैसी जातियों का प्रभाव है। ओबीसी और एससी वोटरों का बंटवारा भाजपा, बसपा और आजाद समाज पार्टी के बीच हो सकता है, जिससे सपा को नुकसान होगा।

  1. नकारात्मक सोच और PDA पर हमला
    अखिलेश यादव ने भाजपा की सोच को नकारात्मक बताया और कहा, “नकारात्मक सोच वाले जल्दी बूढ़े हो जाते हैं।” उन्होंने एनडीए को निगेटिव और अपने पीडीए (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस) को पॉजिटिव सोच का प्रतीक बताया।
  2. पुलिस पर तंज
    अखिलेश ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तो पुलिस ही पुलिस को पकड़ रही है। उन्होंने 100 नंबर सेवा की तारीफ की और 112 सेवा को अव्यवस्थित बताया।
  3. महंगाई और सोने की कीमत का मुद्दा
    अखिलेश ने कहा, “2014 से पहले सोने की कीमत क्या थी और आज कहां पहुंच गई है?” उन्होंने पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों की महंगाई पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
  4. अग्निवीर योजना पर हमला
    सपा प्रमुख ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा। उन्होंने इसे युवाओं के खिलाफ बताया।
  5. योगी पर व्यक्तिगत टिप्पणी
    अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता, विचारों से योगी होता है।”
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com