PGI इलाके में एक युवक ने किशोरी के पिता की बाइक में आग लगा दी, जिससे पड़ोसी की बाइक भी जल गई। युवक ने पहले भी धमकी दी थी और किशोरी को परेशान करता था। मामला पूजा थाने में दर्ज कराया गया है, और पुलिस जांच कर रही है
लखनऊ। PGI क्षेत्र के डूडा कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना घटी, जब एक युवक ने किशोरी के पिता की बाइक में आग लगा दी। किशोरी आस-पास के घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है, और युवक राजन उसे लगातार परेशान कर रहा था। राजन शादी का दबाव बनाता था, लेकिन किशोरी ने इसके लिए मना कर दिया था। इसके बाद बुधवार को उसने किशोरी के घर के बाहर खड़ी उसकी पिता की बाइक में आग लगा दी। आग की लपटों में पड़ोसी की बाइक भी जल गई।
किशोरी के पिता रामकुमार ने पूजा थाने में राजन के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि राजन पहले भी घर के पीछे पड़े कूलर में आग लगा चुका था। वह किशोरी को लगातार जान से मारने की और तेजाब फेंककर चेहरा बिगाड़ने की धमकी देता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: पीएम मोदी के आगमन पर फेस्टिव मूड में नजर आएगा पूरा महाकुम्भनगर और प्रयागराज
नोट : देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।