Friday , January 3 2025
युवक की बाइक में आग, किशोरी की धमकी, बाइक जलने का मामला, लड़के का उत्पीड़न, पुलिस जांच, किशोरी के पिता की बाइक, आग से जलने वाली बाइक, PGI इलाके का मामला, किशोरी पर शादी का दबाव, Investigation against Rajan,
जली हुई बाइक

शादी का दबाव बनाने वाले युवक ने बाइक में लगाई आग, इलाके में सनसनी


लखनऊ। PGI क्षेत्र के डूडा कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना घटी, जब एक युवक ने किशोरी के पिता की बाइक में आग लगा दी। किशोरी आस-पास के घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है, और युवक राजन उसे लगातार परेशान कर रहा था। राजन शादी का दबाव बनाता था, लेकिन किशोरी ने इसके लिए मना कर दिया था। इसके बाद बुधवार को उसने किशोरी के घर के बाहर खड़ी उसकी पिता की बाइक में आग लगा दी। आग की लपटों में पड़ोसी की बाइक भी जल गई।

किशोरी के पिता रामकुमार ने पूजा थाने में राजन के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि राजन पहले भी घर के पीछे पड़े कूलर में आग लगा चुका था। वह किशोरी को लगातार जान से मारने की और तेजाब फेंककर चेहरा बिगाड़ने की धमकी देता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com