Sunday , April 20 2025
Zepto से मंगाई मूंगफली में निकले कीड़े, FSDA में शिकायत

Zepto से मंगाई मूंगफली में निकले कीड़े, FSDA में शिकायत

बरेली: ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के लिए एक गंभीर चेतावनी सामने आई है। “मेरा हक फाउंडेशन” की अध्यक्ष फरहत नकवी को Zepto से मंगाई गई कच्ची मूंगफली के पैकेट में कीड़े और फफूंद मिली है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) और उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई है।

फरहत नकवी ने बताया कि उन्होंने करीब एक महीने पहले मुंबई की एक कंपनी से मूंगफली का पैकेट मंगवाया था। पैकेट पर पैकेजिंग तिथि 3 फरवरी 2025 और एक्सपायरी तिथि 3 जून 2025 दर्ज थी। जब उन्होंने शनिवार को यह पैकेट खोला तो मूंगफली में फफूंद जमी थी और कई कीड़े जीवित अवस्था में नजर आए।

उन्होंने इस संबंध में तुरंत Zepto और कंपनी से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने एफएसडीए और उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई। एफएसडीए के सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार तक जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने सैंपलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

फरहत नकवी ने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता अक्सर खराब होती है और कई बार ये उत्पाद बाजार दर से अधिक कीमत पर बेचे जाते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी खाद्य वस्तु को खरीदने से पहले उसकी मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपायरी डेट, कीमत और ग्राहक समीक्षाओं की जांच जरूर करें। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाए तो उपभोक्ता फोरम या खाद्य विभाग में शिकायत जरूर करें

यह घटना न केवल Zepto जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहने का इशारा देती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com