लखनऊ । यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी राज में अधिकारियों और मंत्रियों के झाड़ू लगाने की तस्वीरों पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि अधिकारी इतनी अच्छी झाड़ू लगाते हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि अगर हमे जानकारी होती तो उनसे बहुत झाड़ू लगवाया जाता।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनने के तुरंत बाद अफसरों को स्वच्छता की शपथ दिलाई थी। प्रदेश सरकार ने सरकारी भवनों में पान, गुटखा और तंबाकू खाने पर भी बैन लगा दिया है। इसके बाद यूपी के सरकारी विभागों में भी सफाई करने की होड़ लग गई।
यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से भी अलग-अलग जिलों में सफाई करते हुए अधिकारियों और जवानों की तस्वीर ट्वीट की गईं। शनिवार को अखिलेश यादव ने इसी पर टिप्पणी की।
बता दें -यूपी सरकार के दो मंत्री उपेंद्र तिवारी और श्रीकांत शर्मा ने भी अपने-अपने दफ्तरों में झाड़ू लगाई थी। अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की उम्र वाली टिप्पणी पर तंज कसा। अखिलेश बोले, ‘सीएम ने कहा हमसे एक साल बड़े हैं। हम कहते हैं कि उम्र में तो बड़े हो सकते हैं लेकिन काम में बहुत पीछे हैं।’