Monday , April 28 2025

अखिलेश ने शहीदों के परिजनों को दी 25-25 लाख की सहायता

akhileshलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को शहीदों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। 

मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर शहीद संजय कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा, शशांक कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार बिष्ट तथा मुख्य आरक्षी स्व. त्रिलोक तिवारी के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जौनपुर जिले के शहीद संजय कुमार (उप निरीक्षक टी-161 बटालियन सीआरपीएफ श्रीनगर) की पत्नी नीतू सिंह, गाजीपुर के शहीद मनोज कुमार कुशवाहा (सैनिक-57 आरआर बटालियन माछिल सेक्टर, जम्मू-कश्मीर) की पत्नी मंजू देवी,

गाजीपुर के ही शहीद शशांक कुमार सिंह (सैनिक-57 आरआर बटालियन माछिल सेक्टर, जम्मू-कश्मीर) के पिता अरुण कुमार सिंह तथा जनपद मेरठ के शहीद देवेन्द्र कुमार बिष्ट (उपनिरीक्षक 47-बटालियन सीआरपीएफ, जनपद सुकमा, छत्तीसगढ़) की पत्नी कौमादि देवी को मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।

इसके अलावा कैमूर (बिहार) के स्व. त्रिलोक तिवारी (मुख्य आरक्षी, जौनपुर) की पत्नी उर्मिला देवी को भी मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद का चेक प्रदान किया। त्रिलोक तिवारी को कोतवाली जौनपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों द्वारा जोरदार धक्का मारकर वाहन से कुचल दिया गया था। उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com