Sunday , January 5 2025

अखिलेश बोले, गधे की बात पर माेदी इमोशनल क्यों हुए,नेताओं में जुबानी जंग तेज

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बहराइच में सपा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गधे पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद गधे से प्रेरणा लेकर देश की जनता के हित में काम करते हैं।

पीएम ने कहा कि वे इस बात से हैरान हैं कि अखिलेश यादव गधे पर क्यों हमला कर रहे हैं। मुझपर हमला करें, भाजपा पर हमला करें, तो समझ में आता है। पर एक हजार किमी दूर गुजरात के गधे से वे इतना क्यों डरते हैं।

अखिलेश का पीएम के जबाव पर यह पलटवार

इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी गधे वाली बात पर प्रधानमंत्री इतने इमोशनल क्यों हो गए कि अब गधे-गधे की रट लगाए बैठे हैं। उन्होंने पीएम की बहराइच रैली के भाषण का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा वाले खिसिया गए हैं।

राहुल ने पीएम मोदी पर लगाया धर्म को धर्म से लड़ाने का आरोप

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष व अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति को जाति से व धर्म को धर्म से लड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने जनता को नफरत की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने ‘हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’ गीत का मुखड़ा सुनाते हुए कहा कि ये देश एक है, और ये प्रदेश एक है।

सबसे बड़े कसाब यानी आतंकवादी हैं अमित शाह: मायावती

बसपा की मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि सबसे बड़ा कसाब यानी आतंकवादी अमित शाह हैं। प्रदेश में कसाब की पार्टी यानी बीजेपी की सरकार नहीं आने देनी है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कांग्रेस, सपा व बसपा का मतलब कसाब बताने को अति निन्दनीय करार देते हुए मायावती ने कहा कि असली कसाब अमित शाह हैं। यह जनता भी जानती है।

मायावती ने गुरुवार को स्थानीय जिले के पांच पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में शिवबाबा में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए सपा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

मुलायम ने की सपा की साइकिल पंचर: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है। इसमें खुद पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न तो कहीं काम बोल रहा है और न ही दिख रहा है। सिर्फ एक हाईवे बनाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास का झूठा बखान कर जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, और उनका अपमान करके राहुल गांधी देश का अपमान कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com