मुंबई। ‘शिवाय’ के दूसरे गाने दर्ख्वास्त में अजय देवगन और एरिका कार की केमिस्ट्री देखकर अपनी गलतफहमी दूर कर लीजिए, क्योंकि अजय-काजोल की रियल लाइफ केमिस्ट्री किसी भी फिल्मी केमिस्ट्री पर भारी है।दिवाली पर रिलीज हो रही ‘शिवाय’ के प्रमोशन में काजोल अजय का पूरा साथ दे रही हैं। दोनों फिलहाल न्यूयॉर्क में फिल्म का प्रमोशन करने गए हुए हैं, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस भी की है। काजोल ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अजय के साथ दिख रही हैं। किसी बिल्डिंग की बालकनी में खड़े अजय और काजोल की तस्वीर बेहद केंडिड है। प्यार से अजय के कंधे पर हाथ रखे काजोल कुछ किसी बात पर मुस्कुरा रही हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal