नई दिल्ली। भारत के जाने-माने उद्योगपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी गौतम अडानी ने हाल ही में कांग्रेस नेता जयराम नरेश द्वारा लगाए गए आरोपों का पूर्ण रुप से खण्ड करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उनके बारे में जो बातें कहीं हैं वह तर्कहीन और राजनीति से प्रेरित है। अडानी ने आरोप लगाया है कि जयराम रमेश ‘‘राजनीतिक सुविधा’’ के आधार पर दलील देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि पीएम नरेंद्र मोदी को कभी भी मुफ्त में विमान की सेवा नहीं दी गई है। बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले आरोप लगाए थे कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के अडानी के विमान के उपयोग किया। इस पर अडानी ने कहा कि उनके कॉरपोरेट ग्रुप के पास चार विमान हैं और कोई भी उनका मुफ्त में उपयोग नहीं करता। अडानी का कहना है कि जयराम रमेश संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार में जब पर्यावरण मंत्री थे, उसी दौरान अपने अंतिम कार्यकारी आदेश में उन्होंने छत्तीसगढ़ में खनन परियोजना को मंजूरी दी थी। अडानी ने यह भी कहा कि पूर्व पर्यावरण मंत्री की बात मौलिकता के आधार पर भी सही नहीं है, क्योंकि उस समय यह खनन परियोजना अडानी ग्रुप के पास नहीं थी। अडानी ने दावा किया कि यह परियोजना राजस्थान सरकार की थी और उस समय उसका ग्रुप इस परियोजना का मात्र एक खनन ठेकेदार था। उन्होंने अपने पास इस बात के सबूत होने का भी दावा किया कि यह खनन परियोजना राजस्थान सरकार के अन्तर्गत थी। उन्होंने कहा कि यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी और इस परियोजना को मंजूरी देनेवाले और कोई नहीं खुद जयराम रमेश थे।