नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए बनाई गई लोकसभा कमिटी को दो हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान महाजन ने सांसद मान को सदन में न आने की सलाह दी है।
इससे पहले मंगलवार को भगवंत मान के खिलाफ तीन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मान की नशे की लत छुड़ाने के लिए पुनर्वास केन्द्र भेजने की मांग की थी। अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, भाजपा सांसद महेश गिरी और आप से निलंबित सांसद हरिंदर खालसा ने सलाह दी थी कि लोकसभा के खर्च पर मान को शराब-ड्रग्स की लत छुड़वाने के लिए पुनर्वास केन्द्र भेजा जाए। इसके बाद ही उन्हें संसद आने की इजाजत दी जाए। दरअसल संसद भवन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में सांसद भगवंत मान के खिलाफ जांच कमेटी बनाई गई है।