Friday , January 3 2025

अभिनेता इरफान के साथ ‘तकदुम’ में काम करने को लेकर उत्साहित: परिणीति

perमुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, होमी अदजानिया की अगली फिल्म ‘तकदुम’ में अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित लेकिन घबराई हुई हैं।परिणीति ने बताया, ‘‘ मैं बहुत घबराई हुई हूं, लेकिन साथ ही उत्साहित भी हूं। वह (इरफान) एक ग्लोबल आइकन हैं और उन्हें उनके काम के लिए जाना जाता है। सेट पर उनके साथ काम करना बहुत रोमांचकारी होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपको कड़ी मेहनत करनी पड़े और वहां एक एेसा अभिनेता हो जो आपको अपना बेहतरीन देने के लिए चुनौती दे तो यह बात मुझे पसंद है।’’ ‘शुद्ध देसी रोमांस’ की परिणीति और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी तीन साल बाद ‘तकदुम’ में फिर से स्क्रीन पर दिखाई देगी। परिणीति ने कहा, ‘‘ मैं सुशांत के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित हूं। होमी अदजानिया फिल्म निर्माण की एक अलग विधा से आते हैं। इस फिल्म में काम करना मजेदार होगा। ‘तकदुम’ के लिए काम नवंबर में शुरू होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com