नई दिल्ली। असम के सोनितपुर जिले को गैर-साक्षरों के बीच साक्षरता को बढ़ावा देने के मामले में भारत का सबसे अच्छा जिला घोषित किया गया है। गुरुवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोनितपुर को साक्षर भारत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पार्थ मजूमदार (संयुक्त सचिव, शिक्षा) और सोनितपुर जिला परिषद के सीईओ ने ग्रहण किया।