लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश को समाजवादी पार्टी से आपराधिक, असमाजिक व भ्रष्ट तत्वों को निकाल कर बाहर करते हुये जेल की सला़ख़ों के पीछे भेजना चाहिये।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ व्याप्त दबंगई, गुण्डई, अवैध वसूली, अराजकता व जंगलराज एवं भ्रष्टाचार के लिये कोई और नहीं बल्कि प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी व उसके मुखिया ही ज़िम्मेदार है। मायावती ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव पूरी तरह से कसूरवार है और जनता के प्रति उत्तरदायी है। इसके लिये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री का डांटने-फटकारने का कोेई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की समीक्षा के नाम पर समय-समय पर बुलायी जाने वाली पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री का सम्बोधन अख़बारों की सुर्खियों के तौर पर तो छपवा लिया जाता है, परन्तु उससे प्रदेश की आम जनता का थोड़ा भी भला व उनको थोड़ी भी राहत नहीं मिल पाती है।