कई बार ऐसे मौके भी आते हैं कि इस मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन की पसंद और नपसंद उनके फैंस को सुनने मिलती है. कुछ ऐसा ही हुआ मंगलवार को केबीसी के खेल में, जब एक सवाल आते ही बिग बी ने बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की न सिर्फ फिल्म की तारीफ की बल्कि उस फिल्म के गाने पसंद होने की बात भी जाहिर कर दी.
मंगलवार को खेल की शुरुआत में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट को जीतकर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के फैज अहमद खान हॉट सीट पर आए. इसके हॉट सीट पर आते ही दूसरा प्रश्न पर एक सवाल आया जो फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमेन’ पर था. जिसपर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘यह फिल्म बहुत अच्छी है सिर्फ फिल्म ही नहीं शाहरुख और जूही चावला की इस फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे हैं.’ इस सवाल के बाद सलमान खान ने निर्देशक अजीज मिर्जा की भी दिल खोलकर तारीफ कीहमने अमिताभ बच्चन की बेसफुल आवाज में ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ को कई बार सुना है, लेकिन फैज क्योंकि शायरी के शौकीन थे तो उन्होंने बिग बी के सामने उन्हीं के अंदाज में इस गजल को पेश किया
.इसे सुनते हुए अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो गए, लेकिन बच्चन ने इस गजल के पूरा होने के बाद कंटेस्टेंट की गलती भी बताई. पेशे से शिक्षक फैज यहां से साढ़े 12 लाख रुपए की रकम जीतकर गए. उनके बाद हॉट सीट पर मनीष पाटिल ने खेल की शुरूआत की. बता दें कि इस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 2007 में एक सीजन भी शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal