वैसे सनी के लिए तो आमिर खान की सक्सेस पार्टी में जाना उनके जीवन का ड्रीम कम ट्रू के जैसा था क्योंकि सनी लियोनी को रेड कार्पेट पर अचानक रेखा मिल गईं।
आमिर खान की हर फिल्म के साथ उनकी बॉडी का रंग-रूप सब कुछ बदल जाता है और बाद में जब परदे पर आता है तो देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड की लेटेस्ट लैला यानि सनी लियोनी के साथ।
‘बेबी डॉल’ से लेकर ‘लैला मैं लैला’ तक बड़े परदे पर अपने डांस और खूबसूरत बॉडी का अंदाज़ दिखा चुकी सनी लियोनी इन दिनों आमिर के बॉडी परिवर्तन पर फ़िदा हैं। हाल ही में आमिर की पार्टी में आई सनी ने आमिर की फिल्म दंगल की जमकर तारीफ़ की। सनी ने कहा ” मुझे लगता है फिल्म दंगल शानदार है। इस फिल्म की फीमेल्स का किया गया काम बहुत ही साहसी और प्रेरणादायक है। मुझे भी यही लगता है कि हर वुमेन को वही करना चाहिए, जो वो करना चाहती है और उसे करते वक्त किसी की नहीं सुनना चाहिए बल्कि मजबूती के साथ डटे रहना चाहिए।” सनी ने कहा कि आमिर खान ने इस फिल्म में भी जिस तरह से अभिनय के साथ अपनी बॉडी में परिवर्तन लाया है वो काबिले तारीफ है। आमिर खान से इसी तरह की उम्मीदें थी।
वैसे सनी के लिए तो आमिर खान की सक्सेस पार्टी में जाना उनके जीवन का ड्रीम कम ट्रू के जैसा था क्योंकि सनी लियोनी को रेड कार्पेट पर अचानक रेखा मिल गईं और उन्होंने सनी को गले लगा लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal